जनसमस्याओं का निस्तारण एकमात्र लक्ष्य- कृष्ण कुमार सिंघल

जनसमस्याओं का निस्तारण एकमात्र लक्ष्य- कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश – राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल की सक्रियता का लाभ समूचे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। समस्याओं के निस्तारण पर क्षेत्र की जनता राज्य मंत्री सिंघल को सम्मानित भी कर रही है ।शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र में जनसमस्याओं के निस्तारण के साथ बैंकिंग सुविधा शुरू कराए जाने को लेकर राज्य मंत्री का अभिनंदन किया गया
banner for public:Mayor
शुक्रवार की दोपहर छिद्दरवाला क्षेत्र में घरों की छतों से होकर गुजरती हाईटेंशन वायरों की समस्याओं के निस्तारण के साथ क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं को शुरू कराने के लिए क्षेत्र वासियों द्वारा गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि मोदी सरकार बैंकिंग सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है ।सुदूरवर्ती पहाड़ी इलाकों के साथ साथ तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए नैनीताल बैंक की शाखा खुलवाई गई है। बैंक में ही आधार कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा।इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सिंह पोखरियाल,देवेंद्र सिंह नेगी भगवान सिंह महर,,शमा पंवार,अमर खत्री, भूपेंद्र रावत,नैनीताल बैंक के प्रबन्धक गोविंद सिंह कंडारी, सुशील बिजल्वाण, कुलबीर बिष्ट, संदीप नेगी,पवन व्यास,प्रिंस रावत,कपिल कक्कड़,मोहित कक्कड़,आयुष रावत, अनिल रांगड़, उत्तम सिंह, अंगूरी पंवार, अनिता राणा आदि मोजूद रहे।