विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से दो कक्षों का किया उद्घाटन

विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक निधि से दो कक्षों का किया उद्घाटन
ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 8 लाख रुपये की लागत से विधायक निधि से निर्मित दो कक्षाें का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपस्थित 10वीं एवं 12वीं के बच्चों को विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा इससे पहले भी 20 लाख रुपये से भी अधिक विधायक निधि से स्कूल के लिए कंप्यूटर लैब, फर्नीचर एवं कक्ष निर्माण कराए गए हैं।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा की स्कूल परिसर में कक्ष निर्माण होने से छात्र छात्राओं को हो रही असुविधा से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित छात्र छात्राओं को कोरोना संक्रमण के प्रति बचाव के लिए जागरूक किया एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा।श्री अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी अव्यवस्थित हुई है उन्होंने घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की।
इस अवसर पर डोईवाला के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, सुदेश कंडवाल,प्रधान सोबन सिंह कैंतूरा, प्रधानाचार्य योगंबर रावत, अनीता राणा, समा पवार, अमर खत्री, प्रधान भगवान सिंह महर, रोशन कुडियाल, भूपेंद्र रावत, कुलवीर बिष्ट, दीपक थापा, सोहन सिंह रावत, वैशाख कैंतुरा, हरीश कक्कड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।