स्पर्श गंगा की टीम ने स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

स्पर्श गंगा की टीम ने स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल
ऋषिकेश – शत्रुघ्न घाट मुनी की रेती में स्पर्श गंगा टीम ने स्थापना दिवस पर और साधुओं व जरुरतमंदो को कंम्बल व महिलाओं को शाल वितरगत किए।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रोशन रतुड़ी ने कहा कि स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम गंगा की स्वच्छता एवं इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपना कर्तव्य निभाएंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंहत मनोज प्रधानाचार्य ने कहा कि गंगा की स्वच्छता केवल किसी संस्था या व्यक्ति विशेष के माध्यम से नहीं हो सकती है इसके लिए प्रत्येक जनमानस की जवाबदारी होनी चाहिए।
कार्यक्रम की संयोजिका सरोज डिमरी ने कहा कि गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था की प्रतीक है,जोकि संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए अवतरित हुई है । जितनी भी धाराएं गंगा में मिलती है उन सब को स्वच्छ रखना सब का नैतिक दायित्व है।
इस दौरान पार्षद रीना शर्मा, कान्ता शर्मा ,मूंगा देवी, इन्द्रा देवी ,जयंत किशोर शर्मा ,दर्शनी देवी, कुसुम, आरती चौहान ,इंद्रा आर्य ,विशेश्वरी उनियाल, सीमा बिज्लवान,अनामिका अग्रवाल,, दिनेश मदगल व स्पर्श गंगा टीम के सदस्य मोजूद रहे।