स्पर्श गंगा स्थापना दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

स्पर्श गंगा स्थापना दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी
ऋषिकेश-मुनी की रेती श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति के तत्वावधान में स्पर्श गंगा स्थापना दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने गंगा की स्वच्छता पावनता एवं निर्मलता पर अपने विचार व्यक्त किए।
banner for public:Mayor
इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं स्पर्श गंगा के सदस्य चंद्रवीर पोखरियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा करोड़ों देशवासियों की आस्था की प्रतीक है,जोकि संपूर्ण विश्व के कल्याण के लिए अवतरित हुई है ।स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम गंगा की स्वच्छता एवं इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपना कर्तव्य निभाएंगे । समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता केवल किसी संस्था या व्यक्ति विशेष के माध्यम से नहीं हो सकती है इसके लिए प्रत्येक जनमानस की जवाबदारी होनी चाहिए।समिति के सचिव पंडित रवि शास्त्री ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन स्पर्श गंगा अभियान की स्थापना दिवस का है जिसका उद्देश्य संपूर्ण उत्तराखंड की छोटी छोटी नदियों को भी स्वच्छ और पवित्र रखने का निर्णय लिया गया है ।जितनी भी धाराएं गंगा में मिलती है उन सब को स्वच्छ रखना सब का नैतिक दायित्व है।गोष्ठी में समिति के सदस्य अशोक क्रेजी , आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल, ललित पवार, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल हरि स्वरूप उनियाल मनोज मलासी ,गोपाल चौहान आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।