प्रेम कुमार चंदानी की सिंधी बिरादरी के अध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी

प्रेम कुमार चंदानी की सिंधी बिरादरी के अध्यक्ष पद पर हुई ताजपोशी
ऋषिकेश- प्रेम कुमार चंदानी की आज सिंधी बिरादरी में अध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो गई ।
बृहस्पतिवार की देर शाम घाट रोड स्थित सिंधी धर्मशाला में आम सहमति से उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया। इस मौके पर बिरादरी के तमाम सदस्यों का आभार जताते नव मनोनीत अध्यक्ष प्रेम कुमार चंदानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल के भव्य मंदिर का निर्माण एवं सिंधी धर्मशाला का कायाकल्प करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा जिसके लिए हर संभव आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ।
banner for public:Mayor
उन्होंने बताया कि जल्द ही विधिवत रूप से वह अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर देंगे।इस दौरान गंगाराम आडवाणी, चंद्र मोहन नारंग ,सुरेंद्र मोहन पाहवा, राजकुमार, अनिल अरोड़ा, राजेश चीचड़ा, रवि राजपाल, दीपक गोदवानी, हीरालाल छाबड़ा ,कृष्ण कुमार ,नारायण दास कुंदनानी, नीरज कुकरेजा, घनश्याम मेहता, वितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।