दिव्यांगता कोई अभिशाप नही-हितेंद्र पंवार

दिव्यांगता कोई अभिशाप नही-हितेंद्र पंवार
ऋषिकेश- रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने श्यामपुर क्षेत्र में एक बेघर दिव्यांग को ट्राई साइकिल प्रदान की। ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग की आंखें खुशी से छलक पड़ी।
banner for public:Mayor
मानव सेवा के लिए तीर्थ नगरी में लगातार शानदार कार्य कर रहे रोटरी ऋषिकेश सेंट्रल ने वृहस्पतिवार को श्यामपुर क्षेत्र में एक दिव्यांग व्यक्ति को ट्राई साइकिल प्रदान की ।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष हितेंद्र पवार ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है ।बस जरूरत है लोग दिव्यांगों को आगे बढ़ाने का हौसला प्रदान करें। उन्होंने कहां कि क्लब की ओर से मानवता की सेवा के लिए इस तरह के कार्यक्रम आगामी नूतन वर्ष में भी लगातार चलाए जाएंगे ।जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के संचालन में चले कार्यक्रम में संजय सकलानी, मानवेंद्र सिंह कंडारी ,संजय पवार, विजयपाल रावत, हरीश गावड़ी, साहिल दरगन,दीपक तायल,संकेत गोयल,शिवम आदि मोजूद रहे।