जंगली जानवरों के बाद अब जंगली पक्षी कर रहे फसल बर्बाद

जंगली जानवरों के बाद अब जंगली पक्षी कर रहे फसल बर्बाद

ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर के गंगा तटीय गाँव खदरी में किसानों को हर बार नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।वर्षों से राजा जी नेशनल पार्क से आधी रात को आने वाले जंगली जानवरों द्वारा फसल बर्बाद किये जाने की खबरों से परेशान वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने जहाँ किसानों की समस्या का संज्ञान लेकर हाथी खाई खुदान सहित सौर ऊर्जा बाड़ लगवाने का सराहनीय प्रयास किया तो जँगली जानवरों की आमद काफी हद तक रुक गयी थी,लेकिन जानवरोँ के बाद अब जंगली पक्षियों द्वारा हाल ही में कुछ दिन पहले बोई गई गेहूँ के फसल को चट किया जा रहा है।





​banner for public:Mayor

स्थानीय कृषक और जैवविविधता समिति खदरी खड़क माफ के अध्यक्ष पर्यावरणविद विनोद जुगलान का कहना है कि पौफटते ही जँगली पक्षियों के झुण्ड खेतों को अपना निशाना बना रहे हैं।जिनमें बड़ी संख्या में जल शुर्गाब,जल मुर्गे,सफेद बत्तखें शामिल हैं।ये वन्य पक्षी गेंहूँ जड़ से काट कर खा रहे हैं।जिससे गेहूँ की फसल बर्बाद हो रही है।अभी तक ये वन्य जीव कई बीघा खेतों को अपना निशाना बना चुके हैं।पर्यावरण मामलों के जानकार जुगलान का कहना है कि एक ओर इन पक्षियों के फसल नुकसान से किसानों की आर्थिकी प्रभावित होगी।वहीं दूसरी ओर खेतों में बोये गए गेहूँ में कीटनाशक मिले होने के कारण वन्य पक्षियों के जीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।पक्षियों के शरीर में अत्यधिक मात्रा में कीटनाशक फैल जाने के कारण इनके जीवन को खतरा बढ़ जाता है।जिससे न केवल जैवविविधता प्रभावित होती है साथ ही प्राकृतिक असन्तुलन की संभावनाएं बढ़ने की संभावनाएं भी प्रबल हो जाती हैं।विनोद जुगलान सहित खादर के किसानों ने गंगा तटीय खेती क्षेत्र में सुबह शाम वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की है।जिनमें दिनेश जुगलान,चंदन सिंह,धर्म पाल सिंह,शूर वीर सिंह,बृज मोहन सिंह,कुँवर पाल सिंह,सोहन सिंह,मोहर सिंह,राय सिंह,शोभन सिंह,मुन्ना सिंह,ऊषा जुगलान,मंजू नेगी,शीतल नेगी,निर्मला देवी,लक्ष्मी देवी,बिशेश्वरी देवी,विमला देवी आदि कृषक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: