भिक्षुओं एवं साधुओं के लिए पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

भिक्षुओं एवं साधुओं के लिए पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने कुम्भ मेले को लेकर आज भिक्षुओं के लिए सत्यापन अभियान चलाया।महकमे के पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर गंगा तट त्रिवेणी घाट पर साधु बाबाओं के सत्यापन की कारवाई की गई।इस दौरान 165 साधुओं की आई डी चेक की गई ।कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कुम्भ के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी अथवा अव्यवस्था उत्पन ना हो इसको लेकर व्यापाक प्रबंध किए जायेंगे।साथ ही तीर्थ नगरी के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले साधुओं एवं भिक्षुओं का भी पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।इन सभी की आई डी को इनके मूल पतों पर सत्यापन के लिए भेजा जायेगा।उन्होंने बताया कि साधुओं के भेष में छिपे अपराधियों को ढूंढ निकालने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जायेंगे।उक्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।