पेड़ों पर आरियां चली तो होगा पुरजोर विरोध-सुनील कुटलेहड़िया

पेड़ों पर आरियां चली तो होगा पुरजोर विरोध-सुनील कुटलेहड़िया
ऋषिकेश- आईडीपीएल क्षेत्र में पेड़ों पर आरियां चलाने की तैयारी कर रहे वन विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर आई डी पी एल आवासीय कल्याण समिति ने गहरा आक्रोश जताया है।
समिति के महासचिव सुनील कुटलेहड़िया ने कहां की एक और जहां सारी दुनिया में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की देवभूमि ऋषिकेश में वन विभाग हरे भरे पेड़ों को काटने की तैयारियों में जुटा हुआ है। उन्होंने बताया कि आई डी पी एल वीरभद्र कॉलोनी मैं वन विभाग द्वारा पेड़ों के कटान को लेकर चिन्हीकरण का कार्य किया जा रहा है जिसको लेकर समिति की एक बैठक में आक्रोश जताया गया ।उन्होंने बताया कि यदि वन विभाग द्वारा पेड़ों पर आरियां चलाई गई तो समिति को मजबूर होकर स्थानीय नागरिकों के साथ एक और चिपको आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।बैठक में सारिका, निशांत, वैभव, अभिषेक ,उषा ,मंजू रजनी, नीलम, सरोज,रीमा मौली आदि मौजूद रहे।