कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की कराई’ शिनाख्त परेड ‘

कोतवाली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की कराई’ शिनाख्त परेड ‘
ऋषिकेश- कोतवाली पुलिस अपराध और अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने की लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। शहर के पुराने हिस्ट्रीशीटरों पर भी पुलिस निगाह बनाए हुए हैं।सोमवार को कोतवाली पुलिस ने विभिन्न मामलों में 45 हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली में तलब कर उन्हें सही आचरण रखने की हिदायत दी।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न मामलों में कई हिस्ट्रीशीटर चिन्हित हैं। शहर में वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। इसी अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी रखी जा रही है। रितेश शाह ने बताया कि 45 हिस्ट्रीशीटरों की शिनाख्त परेड कराई गई और प्रत्येक माह में एक बार कोतवाली में हाजिर होने का निर्देश दिया गया। उन्हें शहर से बाहर जाने पर पुलिस को सूचना देने को कहा हैं।
कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में विभिन्न मामलों में 45 हिस्ट्रीशीटर चिह्नित है। इनमें से कुछ अभी भी आपराधिक वारदातों में सलिंप्त हैं जिन्हें जेल भी भेजा गया है ।शहर में वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातर प्रयास कर रही है। इसी अभियान के तहत हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखी जा रही है। रितेश शाह ने बताया कि हिस्ट्रिशीटरों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा गया है।