योग नगरी स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

योग नगरी स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
ऋषिकेश-योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन
परिसर में एक प्रीपेड बूथ लगाने व 10 टैक्सी कैब की जगह आवंटन करने की मांग को लेकर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार से मुलाकात कर उनको एक ज्ञापन सौंपा।
देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को लेकर जहां नगर के व्यापारियों में अभूतपूर्व उत्साह बरकरार है वही परिवहन व्यवसायियों को भी उम्मीद है कि रेलवे स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाने के पश्चात परिवहन व्यवसाय को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। इन सबके बीच सोमवार की दोपहर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों ने यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात कर उनसे एक प्रीपेड बूथ सहित 10 टैक्सी कैब वाहनों के जगह देने की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महासचिव विजेंद्र कंडारी, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, शिवकुमार बजाज, गिरीश नेगी, जगजीवन बनर्जी आदि शामिल थे।