संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में 83 लोगों ने किया रक्तदान

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर में 83 लोगों ने किया रक्तदान
ऋषिकेश – संत निरंकारी मिशन ब्रांच ऋषिकेश में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से मानवता की सेवा के लिए चरणबद्ध तरीके से आयोजित श्रंखला के तहत रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
निरंकारी मिशन द्वारा क्षेत्रीय संचालक जी एस चौहान, दिलवर सिंह पवार एवम ब्रांच संयोजक हरीश बांगा की उपस्थिति में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ब्रांच के सेवादल तथा साध संगत के महापुरुषों ने मिलकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। शिविर मैं एकत्र हुई 83 यूनिट ब्लड जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल को सौंपा गया।
सुबह से ही रक्तदान के लिए निरंकारी भक्तो की लाइने लगनी शुरू हो गई। रक्तदान के लिये 123 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करावाया। जिसमें से 83 लोग ही रक्तदान कर सके।
मुख्य अतिथी क्षेत्रिय संचालक जी एस चौहान ने बताया कि संत निरंकारी मिशन मानवना की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना काल मे जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के कई स्थानों पर रक्त दान एवम सफाई अभियान चलाया गया।
संयोजक हरीश बांगा ने शिविर के सफल आयोजन के लिए साध संगत रक्त दाताओं का आभार जताया।
क्षेत्रीय संचालक दिलबर पंवार ने कहा कि रक्त दान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आती है। रक्तदान केवल मनुष्य जीवन में ही किया जा सकता है। रक्तदान द्वारा मानवता को बढावा दिया जाता है।