त्रिवेणी घाट के टापू में फंसे 5 लोगों का जल पुलिस के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू

त्रिवेणी घाट के टापू में फंसे 5 लोगों का जल पुलिस के जवानों ने किया सफल रेस्क्यू

ऋषिकेश- त्रिवेणी घाट स्थित टापू पर फंसे 5 लोगों का रेस्क्यू कर जल पुलिस के जवानों ने उन्हें सुरक्षित निकाल लिया। अभियान में उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जल पुलिस को दी गई राफ्ट की भी अहम भूमिका रही जिसके चलते चंद मिनटों में ही जल पुलिस के जवानों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू पूर्ण कर लिया।

घटनाक्रम के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब ढेड बजे तीर्थ नगरी ऋषिकेश घूमने आए नोयडा ऐक्सटेंशन से दो परिवारों के पांच लोग प्राप्ति वाइफ ऑफ अनिरुद्ध प्रताप सिंह व दीक्षा वाइफ ऑफ कृष्णा चौहान व उनका दो वर्षीय बेट त्रिवेणी घाट पर घूमने के लिए पहुंचे। गंगा दर्शन के पश्चात सभी लोग पुलिया के जरिए छोटी गंगा की धारा को पार कर टापू पर पहुंच गए लेकिन टापू पर पहुंचते ही गंगा के तेज बहाव में अचानक पुलिया ध्वस्त हो गई जिसे देख सभी लोग घबरा गए और उन्होंने टापू से ही हेल्प हेल्प कहकर लोगों से मदद मांगने शुरु कर दी। इस दौरान जल पुलिस चौकी पर तैनात जल पुलिस के जवानों की नजर उन पर पड़ी तो तुरंत वह हरकत में आ गए और बिना देर लगाए उन्होंने राफ्ट के जरिए रेस्क्यू शुरू कर दिया ।चंद मिनटों में ही रेस्क्यू को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। रेस्क्यू करने वाले दल में हरीश गुसाईं ,जितेंद्र रावत, दिवाकर फ्लोरिया, धनवीर नेगी ,राकेश कंडियाल ,विपिन त्यागी आदि शामिल थे। उधर नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट के गंगा तट पर जल पुलिस के जवानों के सफल रेस्क्यू पर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने अभियान में शामिल सभी जवानों की पीठ थपथपाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: