लांयस क्लब रॉयल के अधिष्ठापन समारोह में क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल व उनकी टीम ने विधिवत रूप से संभाला चार्ज!

लांयस क्लब रॉयल के अधिष्ठापन समारोह में क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल व उनकी टीम ने विधिवत रूप से संभाला चार्ज!
ऋषिकेश- लांयस क्लब रॉयल के अधिष्ठान समारोह में क्लब अध्यक्ष अभिनव गोयल व उनकी टीम ने ली लांयनवाद की परम्परा को सदैव जारी रखने की शपथ।अधिष्ठान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 321-सी-1 एमजेएफ लायन डॉक्टर अश्वनी कामबोज की मोजूूूदगी बेहद खुशनुमा माहौल के बीच क्लब का इंस्टालेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
लायन गौरव गर्ग ने बताया कि लायन अभिनव गोयल के साथ उनकी टीम में सेक्रेटरी लायन अंकुर अग्रवाल , ट्रेजरार लायन प्रशांत जगदामनी, एडीशनल सेक्रेटरी लायन मयंक गुप्ता ,एडिशनल ट्रेजरार लायन सुमित चोपड़ा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली।उनकी टीम में फर्स्ट वाइस प्रेसिडेंट लायन हिमांशु अरोड़ा एवं सेकंड वाइस प्रेसिडेंट लायन पुनीत गर्ग ने भी अपना चार्ज संभाला।
उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल शहर के एक विशेष तबके के उत्थान और उनका जीवन बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर कई एक्टिविटीज करता रहा है। इसके अलावा आई डोनेशन कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, निशुल्क कोरोना जाँच, जरूरतमंद बच्चों की मुफ्त पढ़ाई और उन्हें स्टेशनरी आदि मुहैया करवाने में भी क्लब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मेधावी बच्चों को सालाना स्कॉलरशिप भी क्लब द्वारा प्रदान की जा रही है।अधिष्ठापन्न समारोह में चीफ़ गेस्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन ,डॉक्टर अश्वनी कामबोज, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 1 एमजेएफ लायन गौरव गर्ग, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 लायन रजनीश गोयल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन विनोद शर्मा, डिस्ट्रिक्ट एडवाईसर 321-सी1 एमजेएफ लायन पंकज बिजलवान , रीजन चेरपर्सन लायन पंकज चंदानी, जोन चेरपर्सन लायन राही कपाडिया, डिस्ट्रिक्ट चेरपर्सन लायन धीरज मखीजा, डिस्ट्रिक्ट चेरपर्सन लायन सुशील छाबरा, पूर्व प्रेसिडेंट लायन लाविश अग्रवाल, पूर्व प्रेसिडेंट लायन अतुल जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।