बेहतर स्वास्थ्य सेवा पर प्रत्येक नागरिक का हक- स्वामी चिदानन्द

बेहतर स्वास्थ्य सेवा पर प्रत्येक नागरिक का हक- स्वामी चिदानन्द

ऋषिकेश- सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने सभी नागरिकों का आह्वान करते हुये कहा कि आईये मिलकर एक स्वस्थ और सुरक्षित दुनिया को निर्माण करें, जहां बिना किसी भेदभाव के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति की पहुंच भी स्वच्छ जल, शुद्ध हवा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं तक हो। देश के प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष रूप से गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधायें प्राप्त हो सके।
स्वामी चिदानंद ने कहा कि ’पहला सुख निरोग काया’ और इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ जल, शुद्ध वायु और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना नितांत आवश्यक है। सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज से तात्पर्य देश के किसी भी राज्य या क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव यथा शिक्षा व आय के असामान्य स्तर, सांस्कृतिक और सामाजिक स्थिति, लिंग, जाति या धर्म के आधार पर बिना कोई भेदभाव किये न्यायसंगत रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं तक उनकी पहुंच हो। सभी व्यक्ति जो हमारे राष्ट्र की सीमा के अन्तर्गत निवास करते है उन्हें वहनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं उचित स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना जरूरी है। इसके अन्तर्गत रोगों की रोकथाम, उपचार एवं पुनर्वास, देखभाल भी शामिल हैं। भारत में वर्तमान समय में भी कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध नहीं है, हमें स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के विस्तार के साथ-साथ रोगों की रोकथाम, उपचार और देखभाल संबंधी सेवाओं का विस्तार भी करना होगा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करना मनुष्य का आधारभूत अधिकार है, स्वास्थ्य सुविधायें सबसे आवश्यक और मौलिक जरूरत है। भारत में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के अन्तर्गत समानता के साथ, बहिष्कार एवं भेदभाव के बिना, गुणवत्तापूर्ण व्यापक देखभाल, वित्तीय सुरक्षा, रोगियों के अधिकारों की सुरक्षा, उत्तम सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच, स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति उत्तरदायित्व एवं पारदर्शिता के आधार पर सभी को स्वास्थ्य सुविधाओं प्रदान करने का प्रावधान है, इस आधार पर स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु जनसमुदाय को जागरूक होने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: