बेरोजगारी के मुद्दे पर यूकेडी करेगी सीएम हाऊस का घेराव!

बेरोजगारी के मुद्दे पर यूकेडी करेगी सीएम हाऊस का घेराव!

ऋषिकेश-उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्देे को आगामी 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा ।सरकार की नीतियों के खिलाफ यूकेडी ने शनिवार को नटराज चौक पर कनस्तर बजाकर जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया ।

जन जागरण अभियान का शुभारंभ करने के बाद उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य को बने 20 वर्ष हो चुके है।लेकिन रोजगार के मुद्दे को लेकर जिस राज्य की परिकल्पना की थी वह धरी की धरी रह गयी है। राज्य का युवा रोजगार न मिल पाने की वजह से हताश है। रोजी रोटी के लिये राज्य से बाहर पलायन कर रहा है। जिसके लिये भाजपा के साथ कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है।उन्होंने कहा कि उक्रांद राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ धोखा नही होने देगा। राज्य के संसाधनों पर बाहरी लोगों के कब्जे नही होने दिए जायेंगे। राज्य में कार्यदायी संस्था उपनल व पी आर डी के तहत अस्थायी रोजगार की जगह दल मांग करता है कि सरकारी विभागों में सीधी भर्ती करके राज्य के मूलनिवासियों को नौकरी दी जाय।इस दौरान पार्टी के जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास घेराव सरकार और मुख्यमंत्री के लिये चेतावनी है। राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ दल कतई बर्दाश्त नही करेगा। सिडकुल व अन्य भर्तियों में स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत रोजगार दिया जाना चाहिये। सरकार सिडकुल के अंतर्गत शत प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार दे। केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस ने बारी बारी से राज्य को लूटा है। राज्य को इन दलों ने कर्जे में डुबोकर रख दिया है। बेरोजगारी चरम पर पहुँच चुकी है। मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने व ऋषिकेश से ज्यादा से ज़्यादा युवाओं,महिलाओं को शामिल करने के लिये जिला उपाध्यक्ष सनी भट्ट ने जिम्मेदारी लेते हुये कहा कि सरकार के खिलाफ दल बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आरपार की लड़ाई की शुरुआत कर चुका है। इस अवसर पर दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष लताफत हुसैन,प्रताप कुंंवर,राजेन्द्र प्रधान,श्रीमती शकुंतला रावत,किरन रावत कश्यप,शबनम खान,राकेश भट्ट,आनंद सिंह तड़ियाल,युद्धवीर सिंह रावत,सुरेश नेगी,रोशन बलूनी,प्रमोद,लव थपलियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: