जोरदार बारिश के बाद तीर्थ नगरी का मौसम हुआ कूल कूल!

जोरदार बारिश के बाद तीर्थ नगरी का मौसम हुआ कूल कूल!
ऋषिकेश-शनिवार को सुबह हुई जोरदार बारिश से तीर्थ नगरी में मौसम कूल कूल हो गया।वीकेंड का आगाज आज लोगों को कपाकपा गया।बारिश के बाद सर्द हवाओं के बहने से अधिकांश लोगों की सुबह आज कुछ देर से हुई।दोपहर बारह बजे तक शहर की सड़कें सुनसान और बाजारों में सन्नाटा छाया रहा।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में शनिवार को मौसम के मिजाज ने जबरदस्त रूप से करवट बदल ली। तड़के से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई थी। करीब चार घंटे तक हुई बारिश ने मौसम के मिजाज को पूरी तरह से ठंडा बना दिया। वर्ष के अंतिम माह के तकरीबन मध्य में हुई बारिश ने कड़ाके की सर्दी का एहसास भी आज शहर वासियों को करा दिया है।इससे तापमान में भी पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
तीर्थ नगरी के मौसम का मिजाज वैसे तो शुक्रवार की रात से ही बदल गया था। शनिवार को तड़के से ही बादल छाये रहे, और देखते ही देखते झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास करा दिया।खासतौर पर घरों से आवश्यक कार्यो के लिए निकले सभी लोग आज पूरी तरह से पेक नजर आये। मौसम के गड़बड़ाते मिजाज का असर आज शहर की सड़कों पर ही नहीं बाजारों में भी देखने को मिला। सामान्य दिनों की अपेक्षा सड़कों में वाहनों की रेलम पेल वीकेंड होने के बावजूद आज बेहद कम नजर आई वहीं योग नगरी के तमाम बाजारों में मौसम के गड़बड़ाते मिजाज के चलते आज दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।