पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर बच्चों को वितरित किए ट्रैक सूट

पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर बच्चों को वितरित किए ट्रैक सूट
ऋषिकेश-पूर्व प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि पर इंदिरा नगर ऋषिकेश के प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक के सभी 46 बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किए गए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने कहा कि एक अच्छा नेता सच्चा, समसामयिक, पारदर्शी, दूरदर्शी और एक सुखद व्यक्तित्व वाला होता है। उसके पास एक मिशन, एक दर्शन, बलिदान, करुणा और प्रतिबद्धता की भावना होती है।स्व प्रेम सिंह बिष्ट में यह तमाम खूबियां थी ।इसी वजह से वह आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं।इस मौके पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि अपने पिता की पुण्य स्मृति में वह निरंतर समाज के लिए कुछ ना कुछ समाज उपयोगी कार्य उनकी याद में करते रहेंगे।इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी सजवाण ,ज्योति सजवाण, विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती मंजुला शर्मा,खड़क सिंह थापा, सुरेश पाल ,डॉक्टर अखिलेंद्र शर्मा ,उप प्रधान श्री हरीश उप्रेती, संजय प्रेम सिंह बिष्ट ,बृजेश सिंह बिष्ट इंद्रसेन गर्ग,सुनील पूल, अमित वैष्णव ,पंकज सिंघल ,अजय गोयल ,आदि उपस्थित थे।