आर्दश जनप्रतिनिधि के तौर पर स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट को किया जाएगा सदैव याद-अनिता ममगाई

आर्दश जनप्रतिनिधि के तौर पर स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट को किया जाएगा सदैव याद-अनिता ममगाई

स्व प्रेम सिंह बिष्ट की स्मृति में बनने वाले द्वार का महापौर ने किया शिलान्यास

ऋषिकेश- सच्चा जनप्रतिनिधि वही है जो लोगों के दिलों में राज करे ।जीते जी भी और मरणोपरांत भी।
ऋषिकेश ग्राम सभा के दिवंगत प्रधान स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट भी एक ऐसे ही जनप्रतिनिधि थे जिन्हें आज भी उनके किए गए कार्यों को लेकर जनता भुला नहीं पाई है। वह हम सबके लिए सदैव आदर्श बने रहेंगे।

उक्त विचार नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शुक्रवार को मनसा देवी क्षेत्र में स्वर्गीय प्रेम सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि के मौके पर उनकी स्मृति में बनने वाले द्वार के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन काल में लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए।पीड़ितों के दर्द को अपना दर्द समझने वाले स्व प्रेम सिंह बिष्ट ने अहंकार व आडम्बर से रहित होकर सच्चे अर्थो में लोक सेवक की भावना से कार्य किया।सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य पर उन्होंने सदैव ध्यान दिया। उनके अनुकरणीय कार्यो को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विरासत वह छोड़ कर गए हैं उसे उनके पुत्र राजेंद्र बिष्ट बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं।अपनी जनकल्याणकारी सोच के चलते निगम पार्षद के रूप में उन्होंने एक विशेष छाप छोड़ी है ।रक्तदान के लिए उनके द्वारा चलाई जा रही मुहिम चलाए से उन्होंने कई लोगों को नई जिंदगी देने का काम किया है।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान,स्थानीय पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद विपिन पंत,पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, पार्षद वीरेंद्र रमोला,पार्षद जयेश राणा, पार्षद विजय बडोनी,पार्षद राजेश दिवाकर,पार्षद लक्ष्मी रावत,पार्षद अनीता प्रधान, पार्षद गुरविंदर सिंह, प्रदीप धस्माना,गोविंद सिंह रावत,विकास सेमवाल, प्रिया धक्काल, अनिल, मोर सिंह, राजीव राणा, गौरव कैंथोला, संजय बिष्ट, रंजन अंथवाल, सुग्रीव द्विवेदी, विजया भट्ट, मोनिका भट्ट, उषा नेगी, रमेश बेलवाल, सरदार पूरण सिंह, दर्शन सिंह राणा, मनोज पाठक, चंद्रशेन, वीरेंदर सिंह आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: