निर्धन कन्या के इलाज के लिए लांयस क्लब डिवाइन ने की आर्थिक मदद

निर्धन कन्या के इलाज के लिए लांयस क्लब डिवाइन ने की आर्थिक मदद
ऋषिकेश- शिक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
शहर में क्लब की ओर से विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे लोगों के उपचार में भी मदद की जा रही। इसी कार्यक्रम अंतर्गत एक निर्धन कन्या के उपचार के लिए क्लब की ओर से 51 सौ की धनराशि का चेक युवती के परिजनों को सौंपा गया।
क्लब के अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि शिक्षा चिकित्सा और जरूरतमंदों की मदद के लिए वर्षभर चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कोरोनाकाल में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों की मदद में भी तमाम सदस्य सहयोग का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इसी के अंतर्गत एक निर्धन कन्या के उपचार के लिए 51 सौ की धनराशि का चेक उसके परिजनों को सौंपा गया।इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव अमित सूरी , घनश्याम ढंग , मयंक अरोड़ा, सावन खुराना आदि उपस्थित थे।