पौधरोपण कर मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस

पौधरोपण कर मनाया विश्व मानव अधिकार दिवस
ऋषिकेश-शिक्षा, संस्कृति उत्थान न्यास उत्तराखण्ड प्रान्त के पदाधिकारियों ने स्मृतिवन ऋषिकेश में पौधारोपण कर विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे न्यास के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रान्त संयोजक शिक्षाविद आचार्य जुगल किशोर ने कहा कि न्यास का उद्देश्य देश के विकास के लिए युवाओं में व्यक्तित्व और चरित्र का निर्माण करना है।ताकि हम अपने मूल अधिकारों सहित संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर एक स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार कर सकें।उन्होंने यह भी कहा “हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि हम शिक्षा, संस्कृति के उत्थान के लिए निश्चित समय प्रदान करें, यह भगवान का कार्य है। दैनिक कार्यों से बचा हुआ नहीं।” क्योंकि हम भगवान को साफ और अच्छी चीजें ही प्रदान करते हैं।न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने कहा कि शुद्ध हवा और स्वस्थ जीवन हर व्यक्ति का अधिकार है लेकिन यह तभी संभव है जब हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे।पेड़ लगाने से अधिक उनका संरक्षण करना महत्वपूर्ण है।स्मृतिवन में पौधरोपण के अवसर पर न्यास के प्रान्त संयोजक डॉ रतन लाल कौशिक,प्रान्त के प्रचार प्रसार प्रमुख ललित जिन्दल, नमामि गंगे प्रकल्प प्रान्त संयोजक कपिल गुप्ता, उत्तराखण्ड भाषा मंच के प्रांत संयोजक राजीव थपलियाल,राकेश विरमानी, रमेश रावत, बृजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।