कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ढाल है मास्क- डॉ हरिओम प्रसाद

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ढाल है मास्क- डॉ हरिओम प्रसाद

ऋषिकेश-देश में कोराना वैक्सीन आने की सुगबुगाहट शुरु हो गई है।कहा तो यहां तक जा रहा है कि नूतन वर्ष के शुरुआती दौर में ही देशभर के तमाम राज्यों में सरकार वैश्विक महामारी को लेकर टीकाकरण अभियान शुरु कर सकती है।लेकिन वैक्सीन आने से पूर्व कोरोना का खतरा लगातार लोगों की जिंदगी पर मौत बनकर मंडरा रहा है।सरकार द्वारा लगातार कोराना की गाईडलाईन को लेकर जागरूक किया जा रहा है।आई एम ए भी लगातार इस अभियान में शासन प्रशासन को सहयोग कर रही है।

आई एम ए के अध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने बताया कि.कोरोना संक्रमण के कदम थामने के लिए’सतर्कता में सुरक्षा’ अभियान चलाया जा रहा है। आई एम ए से जुड़े सदस्य लगातार लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दे रहे हैं।उन्होंने बताया वैक्सीन के आने तक संक्रमण से बचने के लिए मास्क जरूरी है, यह हर कोई जानता है, लेकिन मास्क न पहनना समझ से परे है।बीते कुछ महीनों में जो समय लोगों ने देखा, उसके बाद तो मास्क की उपयोगिता समझ आ जानी चाहिए।जो लोग मास्क नहीं लगा रहे वह खुद की और परिवार की जिदगी के साथ खेल रहे हैं। मास्क जरूर लगाएं। आईएमए अध्यक्ष डॉ प्रसाद के अनुसार जो लोग दिन भर बाहर रहते हैं और कई लोगों से मिलते हैं, उनके लिए तो मास्क सबसे ज्यादा उपयोगी है।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क सबसे उपयोगी साबित हुआ है। इसके लिए तीन बातें जरूरी बताई गई थीं, शारीरिक दूरी, हाथ धोना और मास्क। लेकिन आज के भागदौड़ के समय में मास्क ने अपनी जगह बनाई है। सड़कों पर बड़ी संख्या में मास्क लगाए लोग दिख रहे हैं। जो लोग नहीं लगा रहे हैं वह गलत कर रहे हैं। मास्क संक्रमण से सीधे लोगों को बचाने का काम करता है।एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संक्रमण पहुंचने से 80 फीसद तक मास्क रोक लेता है। प्रयास करें कि मास्क तीन लेयर वाला हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: