शिक्षाविदों ने ‘अवलोकन’ को बताया बेहद आवश्यक

शिक्षाविदों ने ‘अवलोकन’ को बताया बेहद आवश्यक

ऋषिकेश -आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्यालय की गतिविधियों को अवलोकित किया गया।
बुधवार को एक दिवसीय अवलोकन कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्रमुख नरेश चौहान , रसायन प्रवक्ता महेश चंद काला एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।

अवलोकन कार्यक्रम में नरेश चौहान ने बताया कि भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड की योजनानुसार एक दिवसीय विद्यालय के अवलोकन में हाईस्कूल इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का शिक्षण, प्रयोगशाला ,कार्यालय ,परीक्षा विभाग, वाचनालय,पुस्तकालय का अवलोकन किया गया।उन्होंने कहा कि शिक्षण के साथ अवलोकन भी जरूरी है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अवलोकन करने आए सभी अवलोकनकर्ताओ का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड की योजना अनुसार विद्यालय का जो एक दिवसीय अवलोकन हुआ है वह विद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा।अवलोकन के दौरान जगदंबा प्रसाद थपलियाल,गंगा सहाय शाक्य
का भी विद्यालय के आचार्यो व विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।अवलोकन में परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान,कर्णपाल बिष्ट, नरेन्द्र खुराना,नदनकिशोर भट्ट, नागेन्द्र पोखरियाल, रामगोपाल रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: