कृषि बिल के खिलाफ ‘आप’ ने मुखर होकर किया प्रदर्शन

कृषि बिल के खिलाफ ‘आप’ ने मुखर होकर किया प्रदर्शन
ऋषिकेश केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रायवाला के नेपाली फार्म स्थित तिराहे पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेपाली फार्म में रैली निकाल कर कृषि बिल के विरोध में नारेबाजी की। आप कार्यकर्ताओं और किसानों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर भारत सरकार तथा कृषि मंत्री से बिल को वापस लेने की मांग की। राजमार्ग पर आने जाने वाले यात्रियों से बिल के विरोध में समर्थन करने की अपील की।
आप नेता राजे सिंह नेगी ने कहा कि सरकार कृषि कानून की आढ़ में किसानों का शोषण करने जा रही है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और सरकार के काले कानून का विरोध करती हैं। सरकार से मांग करते हैं कि इस काले कानून को वापस लेकर किसानों के हित में कानून लेकर आए। इस दौरान सरदार गुरमीत सिंह, महेंद्र सिंह, गुरुप्रकाश, वर्पम सिंह, गुरबक्श, जतिंदर, जसबीर सिंह, दिनेश असवाल, सुनील कुमार, प्रेम कुमार, दिनेश कुलियाल, रूपेश चैहान, मंजू शर्मा, जितेंद्र तड़ियाल, निर्मल सिंह, विजय पंवार, नवीन मोहन, अमित विश्नोई, अमन नौटियाल, प्रवीण असवाल, सुनील दत्त सेमवाल, आशुतोष जुगरान, संजय सिलस्वाल, युद्धवीर चैहान आदि शामिल रहे।