ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन के नेतृत्व में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, बड़ी तादत में व्यापारियों ने ग्रहण की सदस्यता

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन के नेतृत्व में शुरू हुआ सदस्यता अभियान, बड़ी तादत में व्यापारियों ने ग्रहण की सदस्यता
ऋषिकेश- नगर निगम ऋषिकेश के पहले व्यापार महासंघ ने नगर क्षेत्र में नगर के व्यापारियों के साथ मिलकर दून तिराहे से चन्द्रभागा पुल तक सदस्यता अभियान चलाया ।अभियान के दौरान महासंघ में आस्था जताते हुए दर्जनों व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की।
ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने बताया कि तीर्थ नगरी के निगम क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण कराने के लिए व्यापार मंडल के महासंघ का गठन किया गया है। सदस्यता अभियान को लेकर शहर के व्यापारियों में जबरदस्त उत्साह है।मंगलवार को प्रराम्भ किए गये सदस्यता अभियान में बड़ी संख्या में विभिन्न बाजारों में व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की।
सह संयोजक नवल कपूर ने कहा कि हमारा मक़सद सभी व्यापारियों के लिए समान अधिकार वाले व्यापार महासंघ का गठन करना था ।शहर के व्यापारियों की हर उम्मीद पर महासंघ पूरी तरह से खरा उतरेगा।
सदस्यता अभियान में पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी,मोटर पार्टस एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन,स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागराज, महामंत्री अंशुल अरोड़ा,क्षेत्र रोड व्यापार संगठन अध्यक्ष राजेश भट्ट,स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार,बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,परचून व्यापर संघ अध्यक्ष गिरिराज गुप्ता,मेन बाज़ार व्यापार संघ महामंत्री ललित सक्सेना,स्वर्णकार संघ से विवेक वर्मा, नागेन्द्र सिंह,रमनप्रीत सिंह,हरीश दरगन,अतुल सरीन,अशोक नेगी,राजेश अरोड़ा,सरदार प्रीतपाल सिंह जस्सल , हरीश गावडी, विशाल अग्रवाल,संजय पंवार,प्रदीप कुमार,रमन अरोड़ा,रवि चौहान,राजपाल ठाकुर,सजल खुराना आदि शामिल थे ।