आंदोलन की आड़ मे विपक्षी दल किसानों को कर रहे हैं गुमराह -नरेंद्र सिंह रावत

आंदोलन की आड़ मे विपक्षी दल किसानों को कर रहे हैं गुमराह -नरेंद्र सिंह रावत
ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने भारत बंद का आह्वान करने वाली विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टियां किसानों के हित में नहीं ,बल्कि किसानों को भ्रमित कर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। जोकि किसानों की आड़ में देश को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है।
उक्त आरोप भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित के लिए जो निर्णय लिए हैं, उससे किसानों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लुभाने वाली घोषणा करने की अपेक्षा उन्हे समृद्ध और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। जिससे सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कदम बढ़ा रही है। इस बिल से भी किसानों की आय में वृद्धि होगी। नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संसद में पास किए गए कृषि विधेयक से 70 साल बाद देश के अन्नदाता को बिचोलियों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी, साथ ही अपनी उपज को इच्छा अनुसार मूल्य पर कहीं भी बेचने की आजादी भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले हमारे किसानों का बाजार मंडी तक ही सीमित था। उनके खरीदार सीमित थे जिससे मूल्यों की पारदर्शिता नहीं थी ।इस कारण उन्हें अपनी फसल को बेचने के लिए लंबी कतारों में लगकर नीलामी का इंतजार करना पड़ता था ।जिससे माफिया मालामाल हो रहे थे। इस कानून के बाद इन माफियाओं से ही किसानों को मुक्ति मिलेगी, तथा कृषि क्षेत्र में परिवर्तन आएगा। खेती किसानी में निजी निवेश से तेज विकास होगा। कृषि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी ।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के लिए एक देश एक बाजार का सपना पूरा कर रही है। भाजपा नेता का कहना था कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता है, जो सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं। इसी के चलते स्वतंत्र किसान सशक्त किसान के अंतर्गत किसानों के लिए योजनाएं बनाकर कार्य कर रहे हैं। जो कि विपक्षी दलों को रास नहीं आ रही है। वह लगातार किसानों को गुमराह कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि इस बिल में किसानों को उनकी फसल का 3 दिन में भुगतान किए जाने की सुविधा भी दी गई है। परंतु विपक्षी दल किसानों को बिल के नाम पर गुमराह कर रहे हैं, जिससे देश कमजोर होगा पत्रकार वार्ता में जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, किसान नेता ईश्वर सिंह, हरदीप सैनी ,जगतार सिंह , निर्भय गुप्ता, जयंत किशोर शर्मा ,दीपक रावत ,मुकेश पांडे भी उपस्थित थे।