आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में मूक रूप से किया मार्च पास्ट

आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन के समर्थन में मूक रूप से किया मार्च पास्ट
ऋषिकेश- आदमी पार्टी की नगर इकाई ने किसान आंदोलन के समर्थन में मूक रूप में मार्च पास्ट करते हुए नगर के व्यापारियों से बंद के पक्ष में समर्थन जुटाया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विजय पंवार ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबन्दी, जीएसटी जैसे निरंकुश आदेशों से व्यापारी और उद्योग धंधे बर्बाद हो गए है, किसानों के सहमति के बिना ही कृषि बिल पास कर दिए गए हैं, जो किसानों को बर्बादी की कगार में ले जाएगा। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी मीडिया प्रभारी संजय सिलस्वाल ने कहा कि यदि सरकार किसानों की बातें मानकर बिल वापस नहीं लेती है तो प्रदर्शन और जोर शोर से होंगे।पूर्व नगर प्रभारी आशुतोष जुगरान के नेतृत्व में पार्टी के ऋषिकेश कार्यालय में एकत्र होकर वहां से पैदल मार्च करते हुए घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, देहरादून रोड़, रेलवे रोड होते हुए देहरादून तिराहे पर समाप्त किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तख्तियों बैनर में बंद के समर्थन में सन्देश लिखे हुए थे। इस अवसर पर नवीनमोहन, विजय पंवार, विजय आज़ाद, शंकर तिवारी, मनोज कोटियाल, ज्ञान रावत, युध्दवीर चौहान, अमित कुमार आदि मौजूद थे।