ऋषिकेश में बंद रहा बेअसर, सामान्य दिनों की तरह खुली दुकानें

ऋषिकेश में बंद रहा बेअसर, सामान्य दिनों की तरह खुली दुकानें

ऋषिकेश- केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आह्वान पर भारत बंद ऋषिकेश में पूरी तरह से बेअसर रहा।
शहर के सभी व्यापार मंडलो द्वारा बंद को सर्मथन न देने की घोषणा की वजह से भी यहां के सभी बाजार नियत समय पर खुले।हांलाकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन दिनभर पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में मंगलवार का दिन किसानों के भारत बंद के आह्वान के बावजूद सामान्य दिनों की तरह ही बीता। शहर में किसी भी तरह की जबरन दुकानें बंद कराने की घटना देखने को नहीं मिली जिसके चलते यहांं बंद का कोई भी असर देखने को नहीं मिला ।हरिद्वार रोड, रेलवे रोड, तिलक रोड ,क्षेत्र बाजार, मुखर्जी बाजार ,झंडा चौक बाजार सहित शहर के तमाम छोटे-बड़े बाजारों में दुकानें सामान्य दिनों की तरह ही खुली और इनमें ग्राहकों की आवाजाही भी दिनभर बनी रही।शहर में भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। जगह-जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी व शहर कोतवाल खुद दिनभर भर गस्त कर स्थितियों का जायजा लेते रहे। इन सबके बीच दिलचस्प बात यह रही कि बाजार बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने भी बाजारों में उतरने की जहमत नहीं उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: