किसान संगठनों के भारत बंद को सर्मथन देकर टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन

किसान संगठनों के भारत बंद को सर्मथन देकर टैक्सी चालकों ने किया प्रदर्शन
ऋषिकेश-किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद का गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश ने पूर्ण समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया।
बंद के दौरान आईएसबीटी परिसर में एसोसिएशन के प्रदर्शनकारी चालक मालिकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं की लगातार उपेक्षा कर रही है! आंदोलन के कई दिन पश्चात भी केंद्र सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण ना किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है! उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की 300 टैक्सी वाहनों का भारत बंद को पूर्ण समर्थन है! जिसके चलते उन्होंने आज स्वेच्छा से अपना संचालन बंद रखा है! उन्होंने केंद्र सरकार से अविलंब किसान हित में नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में उपाध्यक्ष नीलू वर्मा, गोपाल दत्त जुगलान, मनहर शर्मा, राजू शर्मा, ज्ञानी राम, राम कुमार चौहान, अनिल गुप्ता, ओमपाल, अमर सिंह, शिवकुमार बजाज, आदि चालक मालिक सम्मिलित थे।इस दौरान एसोसिएशन के शाखा कार्यालय लक्ष्मण झूला, राम झूला, हरिद्वार रोड, आईएसबीटी स्थित कार्यालयों में पूर्ण अवकाश रहा।