राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में 24 घंटे हो रक्त की आपूर्ति -राकेश अग्रवाल

राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में 24 घंटे हो रक्त की आपूर्ति -राकेश अग्रवाल
ऋषिकेश- भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्त कोष की आपूर्ति 24 घंटे कराए जाने की मांग की है।
इस संदर्भ में मंडल अध्यक्ष दिनेश सती व वन विकास निगम के सदस्य राकेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की और संबंधित मांग को लेकर उनको एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार की दोपहर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे वन विकास निगम के सदस्य राकेश अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को अवगत कराया कि गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश का सरकारी अस्पताल ना सिर्फ तीर्थ नगरी और यहां से सटे ग्रामीण क्षेत्रों बल्कि टिहरी एवं पौड़ी जनपद के रोगियों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण हॉस्पिटल है ।अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त आपूर्ति की व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक की जा रही है जिसकी वजह से आपातकालीन स्थिति में रोगियों और उनके तीमारदारों के सामने बेहद विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कोरोना जैसी घातक बीमारी को देखते हुए अस्पताल के ब्लड बैंक में 24 घंटे रक्त की आपूर्ति कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में पार्षद शिव कुमार गौतम ,जयंत किशोर शर्मा ,भूपेंद्र राणा, सचिन अग्रवाल ,नितिन सक्सेना आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।