निर्धन बच्चों का भविष्य संवारेगा नीरजा देवभूमि ट्रस्ट

निर्धन बच्चों का भविष्य संवारेगा नीरजा देवभूमि ट्रस्ट
त्रिवेणी घाट पर रहने वाले बच्चों को मिलेगा लाभ
ऋषिकेश-नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्धन वर्ग के बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए त्रिवेणी घाट पर एक हफ्ते का आर्ट का कार्यक्रम रखा गया हे ।इस कार्यक्रम के तहत ट्रस्ट की और से निर्धन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए विशेष ट्रेनिंग देने के साथ बच्चों को स्वच्छता के प्रति भी प्रेरित भी किया जायेगा ।
त्रिवेणी घाट पर रविवार को ट्रस्ट द्वारा निर्धन बच्चों को आर्ट की शिक्षा के उद्देश्य से साफ़- सफाई के लिए जागरूक किया गया। ट्रस्ट की संस्थापक नीरजा गोयल ने बताया कि जो निर्धन बच्चे त्रिवेणी घाट पर गन्दे कपड़े पहनते हैं, कूड़ा इधर उधर भेंकते हैं उनके लिए ट्रस्ट द्वारा उनके जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।संस्था इन बच्चों को एक हफ़्ते तक लगातार कला के माध्यम से साफ – सफाई रखने का संदेश देगी। इस दौरान ट्रस्ट की सहसंस्थापक नूपुर गोयल , ट्रस्ट मीडिया प्रभारी दिवाकर मिश्रा , निशा , सोनिया, आदि मौजूद रहे।