नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जोरदार तरीके से चलाया सदस्यता अभियान

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जोरदार तरीके से चलाया सदस्यता अभियान
ऋषिकेश- नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अपना सदस्यता अभियान तेज कर दिया ।शनिवार की शाम बाजार में उतरे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न बाजारों में व्यापारियों से संपर्क किया । इस दौरान करीब सौ व्यापारियों ने प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल में आस्था. जताते हुए संगठन की सदस्यता के लिए फार्म भरे।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में जहां आज दोपहर शहर के कई प्रमुख व्यापारियों द्वारा महानगर के लिए सशक्त व्यापार मंडल बनाये जाने के दावे के साथ ऋषिकेश व्यापार महासंघ के गठन की घोषणा कर दी गई वहीं दूसरी ओर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के दिशा निर्देश पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की चुनावी प्रक्रिया के तहत शहर में चलाया जा रहा सदस्यता अभियान आज भी जारी। व्यापार मंडल के पद्दाधिकारियों ने विभिन्न बाजारों में उतर कर शहर के व्यापारियों से जनसंपर्क किया और इस दौरान व्यापार मंडल में आस्था रखने वाले करीब 100 दुकानदारों को सदस्यता प्रदान की गई। उक्त जानकारी देते हुए युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा आगामी 10 दिसंबर तक शहर में सदस्यता अभियान चलाए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत अब तक 950 नये सदस्यों को संगठन से जोड़ा जा चुका है ।अगले 5 दिनों में दो हजार से ज्यादा नए सदस्यों को सदस्यता फार्म भरवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।सदस्यता अभियान में श्रवण जैन , संजय व्यास, ललित मोहन मिश्रा ,सचिन गर्ग , राकेश वर्मा , iललित मनचंदा, पंकज चावला, आशुतोष शर्मा, रवि कुमार जैन ,सुशील छाबड़ा ,धीरज अग्रवाल, आशु डंग, जगमीत सिंह, दिव्यांशु शर्मा, अनुज जैन आदि शामिल थे।