मां गंगे ब्लड सेंटर के पोस्टर का हुआ लोकार्पण

मां गंगे ब्लड सेंटर के पोस्टर का हुआ लोकार्पण
ऋषिकेश-अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में मां गंगेे ब्लड सेंटर के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने बताया कि महासभा से जुड़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजस्थान निवासी नरेंद्र नेगी के द्वारा हरिद्वार में ब्लड बैंक खोला जा रहा है जिसका शुभारंभ कल रविवार निशुल्क रक्तदान शिविर आयोजित कर किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में सरकारी दरो से भी कम दामों पर ब्लड कंपोनेंट आमजन हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे ।ब्लड से संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं ब्लड बैंक द्वारा प्रदान की जाएगी। जरूरत पड़ने पर गरीब एवं निर्धन परिवार के रोगियों को निशुल्क भी ब्लड मुहैया कराया जाएगा ।उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में ब्लड बैंक की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जिसको देखते हुए अब हरिद्वार ऋषिकेश, रुड़की क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।इस मौके पर महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी ने कहां की अब तक ब्लड कंपोनेंट हेतु लोगों को देहरादून जाना पड़ता था लेकिन अब आसानी से उनको यह सुविधा तीर्थ नगरी में ही उपलब्ध हो जाएगी। इस मौके पर संदीप चौधरी, आशीष धीमान, पंकज सिंह उपस्थित थे।