किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन

किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
ऋषिकेश- किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस गरीब बेघर जन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में श्यामपुर बाईपास में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के संयोजक विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर जुल्म ढा रही है,और उनकी परेशानियों को अनदेखा कर रही है। रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून किसान विरोधी है! यदि इन्हें शीघ्र वापस ना लिया गया तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे ।नए कानून से पूंजीपतियों को फायदा और किसान को नुकसान होने की पूरी संभावना है। प्रदर्शन करने वालों में सोहन सिंह रौतेला ,देवी प्रसाद ब्यास, श्री धर्मानंद लखेड़ा, कुलदीप असवाल, सुंदर सिंह रावत, देवेंदर, शिवम राणा आदि शामिल थे ।