तीर्थ नगरी की डांस सनसनी अमन शाह व टेलीविजन के विख्यात कलाकार करण शर्मा ने डॉ राजें सिंह नेगी से की शिष्टाचार भेंट

तीर्थ नगरी की डांस सनसनी अमन शाह व टेलीविजन के विख्यात कलाकार करण शर्मा ने डॉ राजें सिंह नेगी से की शिष्टाचार भेंट
ऋषिकेश-कलाकारअपनी कला को निखारने के लिए पूरी शिद्दत के साथ काम करता है। इसके बाद ही वह उसका प्रदर्शन करता है। साथ ही संस्कृति को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान निभाता है। बदले में जब उस कलाकार के काम को सराहा जाता है तो ऐसे में उसे केवल प्रोत्साहन नही मिलता, बल्कि उसका मनोबल भी बढ़ता है। उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष व नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने उनसे देहरादून रोड़ स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलने पहुंचे तीर्थ नगरी की नई डांस सनसनीअमन शाह एवं छोटे पर्दे के विख्यात कलाकार करन शर्मा से विशेष मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। इस दौरान देश भर में अपनी डांसिंग प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाले अमन शाह व टेलीविज की दुनिया में विभिन्न सीरियल में शानदार अभिनय से अपनी खास पहचान बनाने वाले करण शर्मा ने अपने संघर्षों को डा नेगी के समक्ष रखा।
उन्होंने बताया कि शुरुआती दिनों में जब वह अपने डांस और अभिनय के शौक के बारे में परिवार व अन्य करीबियों को बताते थे तो कोई भी इसे सीरियसली नहीं लेता था। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी और धीरे-धीरे उनका यह जुनून उनकी जिंदगी का एक प्रमुख हिस्सा बन गया। इसी की बदौलत वह आज खास मुकाम हासिल कर पाए हैं। इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी द्वारा दोनों कलाकारों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया।