नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी का कराटे शिविर संपन्न

नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी का कराटे शिविर संपन्न
ऋषिकेश- राजीव ग्राम ढालवाला में बालिकाओं के लिए आयोजित निशुल्क कराटे शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए नगर पालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने शिविरार्थी बच्चों की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में साहसिक खेलों में प्रतिभाग करना बच्चों के लिए बेहद आवश्यक हो गया ।इससे मुश्किल समय का वह डटकर सामना कर सकते हैं। उन्होंने कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा तीर्थ नगरी में स्कूली छात्राओं को दी जा रही थी कि ट्रेनिंग पर उनको साधुवाद भी दिया।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री नलिन भट्ट, बीना जोशी,बिल्लू चौहान,सुभाष चौहान,मनीष डिमरी, देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी, वंदना, सुषमा नेगी, अजय रमोला आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।