हिमालयन हॉस्पिटल में दिव्यांगजनों के लिए विशेष क्लिनिक का कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने किया उद्घाटन

हिमालयन हॉस्पिटल में दिव्यांगजनों के लिए विशेष क्लिनिक का कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने किया उद्घाटन

दिव्यागंजनों के सशक्कितकरण की दिशा में प्रयास- डॉ.विजय धस्माना

ऋषिकेश- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में लर्निंग डिसेबिलिटी क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ किया गया है। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने क्लीनिक का उद्घाटन किया।
गुरुवार को हिमालयन हॉस्पिटल के बाल रोग विभाग में लर्निंग डिसेबिलिटी क्लीनिक का शुभारंभ किया गया।

कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास संस्थान (आरडीआई) जो कि पहाड़ के दूर-दराज के लगभग 1200 गांव में काम कर रहा है। इस दौरान उन्होंने पाया कि वहां कई बच्चे ऐसे है जो कि किसी न किसी रूप में आंख की परेशानी, बोलने व सुनने में अक्षमता आदि शरीरिक परेशानी से जूझ रहे है। इन्हीं सभी परेशानियों के निदान के लिए हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के बाल रोग विभाग में एक नई ओपीडी की शुरूआत की गई है। आरडीआई निदेशक बी. मैथिली ने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्या का समाधान तभी हो सकता है जब इन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए एक बहुआयामी कार्ययोजना तैयार नहीं की जाती। सप्ताह में प्रत्येक गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक इसका समय तय किया गया है।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. एसएल जेठानी, प्रति कुलपति. डॉ. विजेन्द्र चैहान, डॉ. मुश्ताक अहमद, रजिस्ट्रार डॉ. विनीत मेहरोत्रा, डॉ. बीपी कालरा, डॉ. अनिल रावत, डॉ. राजीव बिजल्वाण, सतीश रूपानी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: