पुलिस की सख्ती से से साप्ताहिक बंदी रही असरकारक

पुलिस की सख्ती से से साप्ताहिक बंदी रही असरकारक

ऋषिकेश- सप्ताहिक बंदी पर दुकान खोलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। जनपद के पुलिस कप्तान /पुलिस उप महा निरीक्षक के दिशा निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आज जोरदार तरीके से शहर के बाजारों में उतरकर छुटपुट रूप से खुली दुकानों को भी बंद करा दिया।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में वृहस्पतिवार को साप्ताहिक बंदी पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रखने का व्यापक असर देखा गया।नगर क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद रही। पिछले सप्ताह जिलाधिकारी देहरादून ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए साप्ताहिक बंदी को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया था ।आज एक बार फिर से पुलिस की सख्ती का असर तीर्थ नगरी में देखने को मिला जिसके चलते तमाम बाजारों के शटर डाऊन रहे। रेलवे रोड़,हरिद्वार रोड़, घाट रोड, क्षेत्र रोड, तिलक मार्ग, मुखर्जी मार्ग आदि के बाजार में भी सभी दुकाने बंद रही। जबकि मेडिकल स्टोर, डेयरी, फल व सब्जी की दुकान तथा अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान खुले रहे।पुलिस की विभिन्न टीमों ने गुरुवार सुबह बाजार में गश्त कर मुआयना किया। इस दौरान कुछ दुकानें खुली मिली, जिन्हें पुलिस ने बंद करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: