डॉ राजेन्द्र प्रसाद के विचारों की प्रांसगिकता सदैव रहेगी कायम-भगतराम कोठारी

डॉ राजेन्द्र प्रसाद के विचारों की प्रांसगिकता सदैव रहेगी कायम-भगतराम कोठारी
ऋषिकेश-गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड
के अध्यक्ष राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की जयंंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके सादा जीवन और उच्च विचार के सिधांत देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
वृहस्पतिवार को राज्य मंत्री कोठारी ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनको श्रद्वा सुमन अर्पित किए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे।उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी अपना योगदान दिया था।डा राजेन्द्र प्रसाद एकमात्र ऐसे नेता रहे, जिन्हें दो बार लगातार राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया।राज्य मंत्री कोठारी ने कहा की सामान्य जीवन जीने वाले उच्च विचार के महापुरुष डॉ राजेंद्र बाबू इस देश के लिए एक धरोहर की तरह है, जिनके विचार हमेशा के लिए इस देश में अमर रहेंगे।