महापौर द्वारा दोपहर में किया वादा शाम को नगर आयुक्त ने पूरा कराया,जारी हुए ई निविदा के आदेश

महापौर द्वारा दोपहर में किया वादा शाम को नगर आयुक्त ने पूरा कराया,जारी हुए ई निविदा के आदेश
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर द्वारा दोपहर में किया गया वायदा शाम होते होते ही निगम अधिकारी ने पूरा कर दिखाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं गोविंद नगर स्थित कूड़े के पहाड़ के हटाने की प्रक्रिया की। बुधवार की दोपहर ऋषिकेश नगर निगम की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर शहर के लिए पिछले तीन दशकों से मुसीबतों का सबब बन चुके कूड़े के पहाड़ को हटाने की घोषणा आयोजित कार्यक्रम में महापौर द्वारा की गई थी।
2 दिसंबर वर्ष 2020 की तारीख निश्चित ही आने वाले वर्षों में ऋषिकेश के एक सुनहरे दिन के तौर पर याद की जाएगी। निगम की दूसरी वर्षगाठ केे मौकेे पर आयोजित कार्यक्रम मेें महापौर द्वारा की गई घोषणा को नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने शाम होते-होते कागजी कार्रवाई के जरिए सच साबित कर दिखाया ।उन्होंने देर शाम मेयर के आदेश पर गोविंद नगर स्थित कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए ही निविदा की सूचना जारी कर दी। नगर आयुक्त के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम के लिए के आज का दिन ऐतिहासिक दिन है ।गोविंद नगर मैं करीब 10 हेक्टेयर भूखंड पर पिछले तीन दशकों से गिराए जा रहे कूड़े को हटाने की वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद निविदा आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।आगामी 3 दिसंबर से 17 दिसंबर तक दोहरी प्रणाली निविदा के अंतर्गत ई निविदा आमंत्रित किए जाने के आदेश दे दिए गए हैं। 18 दिसंबर की पूर्वाहन 11:30 बजे समिति के समक्ष आमंत्रित निविदाओं की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जायेगा।