सातवीं बार यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर योगाचार्य विक्रम सिंह रावत ने रचा इतिहास!

सातवीं बार यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर योगाचार्य विक्रम सिंह रावत ने रचा इतिहास!
योगाचार्य की उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा ने किया उन्हें सम्मानित
ऋषिकेश-सातवीं बार यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता अर्जित कर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के पीजी डिप्लोमा योग तथा एम ए योग के पुरातन छात्र गोल्ड मेडलिस्ट योगाचार्य विक्रम सिंह रावत ने सफलता के सोपान तय करते हुए प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करने का काम किया है।उनकी विशिष्ट उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा द्वारा उनका आज जोरदार अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विक्रम सिंह रावत की उड़ान से प्रदेश वासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।युवा पीढ़ी के लिए भी वह प्रेरणा का स्रोत बन कर उभरे हैं।
इस मौके पर योगाचार्य विक्रम सिंह रावत ने कहा कि उनका लक्ष्य भविष्य में यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को उचित मार्गदर्शन करना है जिसके लिए भविष्य में कोचिंग सेंटर खोला जाएगा। इस मौके पर महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह अस्वाल, मनोज नेगी ,अंकित नैथानी ,अनिल राणा ,लक्ष्मण सिंह ,वीरेंद्र नौटियाल, रवि कुकरेती ,मोनिका पवार ,अंजली वर्मा उपस्थित रहे।