शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर प्रधानाचार्यो की हुई बैठक

शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर प्रधानाचार्यो की हुई बैठक
ऋषिकेश- आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के योग सभागार में सभी प्रधानाचार्यो के मध्य शैक्षिक गतिविधियों व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर मंथन हुआ।
बुधवार को संकुल बैठक का शुभारंभ सम्भाग निरीक्षक नत्थीलाल बंगवाल संकुल प्रमुख नरेश चौहान एवं सरस्वती विधा मंदिर के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।बैठक में नत्थीलाल बंगवाल ने विद्या भारती के विद्यालयो में लॉकडाउन के दौरान किस प्रकार से अपनी शैक्षिक गतिविधियों को चलाया और विद्यालय व अभिभावको का उचित तालमेल व समन्वय किस प्रकार का रहा इन बिदुओं को लेकर जानकारी दी।
नरेश चौहान ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में विद्या भारती की पंचपदी शिक्षा को कैसे विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए तथा विद्यालय कैसे और ऊचाइयों की और आगे बढे इस पर महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
बैठक में प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने सभी प्रधानाचार्यो का आभार प्रकट किया व बताया कि वर्तमान दौर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार निरन्तर चिंतन करना आवश्यक है ।बैठक में प्रधानाचार्या रजनी रावत, विजय बड़ोनी, नरेश चौहान अजय , आकाश माहेश्वरी, अमर दीप सिंह एवं अन्य हरिद्वार संकुल विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।