दीपक और ममता राजपथ परेड के लिए चयनित

दीपक और ममता राजपथ परेड के लिए चयनित
ऋषिकेश-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऋषिकेश महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ सतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन व कड़ी मेहनत के कारण महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर दीपक और ममता का चयन 2021 मे दिल्ली राजपथ परेड की लिये हुआ है।
दोनों ही कैडेट्स ने देहरादून मे आर डी परेड से पूर्व सम्पन होने वाले कैम्प मे प्रतिभाग कर अपना स्थान 2021 के लिए पक्का किया । 31 यू के बीएन एनसीसी हरिद्वार से कुल 3 एनसीसी कैडेटस का चयन हुआ जिसमें 2 कैडेट्स ऋषिकेश कॉलेज से चुने गए है ।इससे पूर्व 2018 मैं महाविद्यालय की छात्रा एनसीसी कैडेटस तारा शर्मा , 2019 में विवेक थापा,2020 मे सक्षम गिरी महाविद्यालय ऋषिकेश से राजपथ पर परेड कर यह उपलब्धि हासिल कर चुके है । इसके अतिरिक्त कैप्टन डॉ सतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में 2018 व 2019 मे कुल 10 एनसीसी कैडेट्स थल सैनिक कैम्प कर लौट चुके है । इससे पूर्व महाविद्यालय ऋषिकेश की एनसीसी कैडेट्स अंजलि नेगी डीजी एन सी सी अवार्ड हासिल कर चुकी है व हरिओम, रोहित,सक्षम गिरी एडीजी कमाण्डेन्ट और योगेश को राष्टीय लेवल पर शूटिंग के लिए प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके है ।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज , प्रो गुलशन कुमार , डॉ वी के गुप्ता, प्रो सुषमा गुप्ता, डॉ प्रीतपाल, डॉ अनिता, डॉ मृत्युंजय , प्रो राकेश, मयंक रैवानी, आयुष , साक्षी , इशिता आदि ने हर्ष व्यक्त किया व साथ ही कैप्टन डॉ सतेन्द्र कुमार के साथ साथ दोनों एन सी सी कैडेट्स (दीपक और ममता ) को बधाईयां प्रेषित की । डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष कोविड महामारी के कारण आर डी परेड के लिए कम सीटों पर चयन किया गया जिससे चयन होने वाले कैडेटस की संख्या में भी कमी आयी।