राज्य योजना आयोग अंतगर्त ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सड़कों का निर्माण-प्रेमचंद अग्रवाल

राज्य योजना आयोग अंतगर्त ग्रामीण क्षेत्रों में होगा सड़कों का निर्माण-प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश- विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला गढ़ी मयचक, भल्ला फार्म एवं आम बाग में 31 लाख रुपए की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना है जिस की जानकारी आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।वहीं सड़क निर्माण कार्यों के लिए स्थानीय जनता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गुमानीवाला में 8 लाख 13 हजार रुपए की लागत से 135 मीटर, गढ़ी मयचक में 10 लाख 13 हजार रुपए की लागत से 200 मीटर, भल्ला फार्म में 5 लाख 8 हजार रुपये की लागत से 100 मीटर एवं आम बाग में 7 लाख 68 हजार रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन मार्गों के बन जाने से स्थानीय क्षेत्र वासियों को आवागमन में सुविधा होगी।
क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया गया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद ही है कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास कार्य कर रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में सभी जगह गुणवत्ता पूर्वक एवं मानकों के आधार पर कार्य करवाए जा रहे हैं उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि निर्माण कार्य में कहीं भी कमी पाए जाने पर उन्हें अवगत किया जाए।