कोरानाकाल से जूझ रहे ग्रामीणों ने मदद के लिए राज्य मंत्री सिंघल से लगाई गुहार

कोरानाकाल से जूझ रहे ग्रामीणों ने मदद के लिए राज्य मंत्री सिंघल से लगाई गुहार
ऋषिकेश -ग्रामीण क्षेत्र श्यामपुर में आज कुछ जरूरतमंद लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से मिला। उनकी मांग थी कि कोरोना काल में कई लोगों की नौकरियां छूट गई थी।इससे अनेकों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।घर की आजिविका चलाने के साधन समाप्त हो जाने के बाद उनके घरों के चूल्हे ठंडे पड़ने लगे हैं।इसके अलावा बिजली पानी के बिल और बच्चों की फीस का इंतजाम करना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है।
राज्य मंत्री सिंघल ने पीड़ितों की तमाम बातें गौर से सुनने के प्रश्चात सरकार की और से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने बच्चों की फीस माफी के लिए स्कूल प्रबधंको से बात करने का भरौसा दिलाते हुए उनकी राशन की समस्या का तत्काल समाधान कराते हुए उपजिलाधिकारी को फोन कर कोरोना संकट काल से जूझ रहे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कराने के लिए निर्देशित किया।इस दौरान पंचायत सदस्य श्यामपुर प्रभाकर पेन्यूली, पंचायत सदस्य नीलम रावत, प्रवेश रावत, राजेश रावत, दिवाकर पेन्यूली, ललित मोहन खंतवाल, जितेंद्र पोखरियाल ,आशीष जैन, मुकेश व्यास, चंद्र प्रकाश भारती, आशीष पंवार आदि लोग शामिल रहे।