राज्य व केंद्र सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करना लक्ष्य -नरेश बंसल

राज्य व केंद्र सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करना लक्ष्य -नरेश बंसल

ऋषिकेश- उत्तराखंड के नवनिर्वाचित सांसद नरेश बंसल ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करने उनका लक्ष्य है, इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उत्तराखंड राज्य को देश के अग्रिम राज्यों में शुमार करवाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उक्त विचार नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत व्यक्त किए।इससे पहले नवनिर्वाचित सासंद राज्यसभा नरेश बंसल परिवार जनों व समर्थकों संग संसद पहुंचे।वहांं उन्होंने राज्यसभा के मुख्य सभागार मे आयोजित नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसदो के शपथग्रहण समारोह मे भाग लिया। कर्नाटक,उत्तरप्रदेश के नवनिर्वाचित संसद सदस्यों के साथ उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
महामहिम उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा एम वैकंया नायडू ने उन्हें शपथ दिलाई।उन्होंने हिन्दी मे शपथ ली।उत्तरप्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद व केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी नरेश बंसल के साथ शपथ ली।सभापति महोदय ने कहा कि सदन का सत्र कोरोना संकट काल मे कब होगा यह अभी निश्चित नही है पर राज्य सभा की समिति के महत्वपूर्ण कार्य चल रहे है जिसकी समय से प्रगती हेतु नय सदस्यों की आवश्यकता है जो उसमे प्रतिभाग कर समिति के कार्यो को आगे बढ़ाएगे।इसी लिए सत्र से पहले यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि नए सदस्य समिति की बैठको मे भाग ले सके ।महामहिम उपराष्ट्रपति व सभापति राज्य सभा एम वैकंया नायडू ने सभी को मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने सभी को नवीन दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं दी।

नरेश बंसल ने कहा कि वह नव दायित्व को पूरी निष्ठा व इमानदारी से निर्वाहन करेंगे व राज्य व देश हित मे कार्य करेंगे।उनका मंत्र सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास होगा। वह राज्य और केंद्र सरकार के बीच सेतु के रूप में कार्य करेंगे व उत्तराखंड राज्य मे विकास कैसे हो,केन्द्रीय योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदेश को मिले यही उनका प्रयास होगा।उन्होंने कहा की केन्द्रीय नेतृत्व ने जो विश्वास उन पर दिखाया है वह उस पर खरा उतरेगे ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से नेता सदन डा थावरचंद गहलोत , केन्द्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल , वी मुरली धरन ,केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक ,सांसद अजय भट्ट आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: