बालसखा कृष्ण कुमार सिंघल की भतीजी को आर्शीवाद देने तीर्थ नगरी पहुंचे सी एम

बालसखा कृष्ण कुमार सिंघल की भतीजी को आर्शीवाद देने तीर्थ नगरी पहुंचे सी एम
ऋषिकेश – अपने बाल सखा राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल की भतीजी के विवाह उपरांत उसे आशीर्वाद देने तीर्थ नगरी पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत।
कोरानाकाल के चलते कल विवाह समारोह में शामिल न हो सके मुख्यमंत्री सोमवार को अपने बेहद निजी दौरे पर तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने वर वधू को आर्शीवाद दिया।इस दौरान परिवार के तमाम सदस्यों से बेहद आत्मियता के साथ मुख्यमंत्री मिले।इससे पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल,उनके भाई सुदामा सिंघल व परिवार के तमाम सदस्यों ने घर आगमन पर मुख्यमंत्री का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, महापौर अनिता ममगाईं, वर व वधु आशीष मिश्र व मानवी सिंघल,डॉ संजीव सिंघल और दीपक चौधरी आदि मोजूद रहे।