कोविड-19 की भेंट चढ़ा कार्तिक पूर्णिमा का पर्व

कोविड-19 की भेंट चढ़ा कार्तिक पूर्णिमा का पर्व
ऋषिकेश-कार्तिक पूर्णिमा पर्व का गंगा स्नान भी आज कोविड19 की भेंट चड़ गया। स्नान पर रोक के आदेशानुसार ऋषिकेश की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर आज दिनभर पुलिस का पहरा रहा । श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के जबरदस्त सख्त रूख से हजारों श्रद्वालु पर्व पर डुबकी लगाने से वंचित रह गये।
सोमवार को त्रिवेणी घाट जाने वाले प्रत्येक मार्ग पर पुलिसकर्मियों की तेनाती रही जिसके चलते श्रद्वालु गंगा स्नान तो छोड़िए आचमन तक लेने त्रिवेणी घाट ना जा सके।गौरतलब है कि
कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे का हवाला देते हुए कार्तिक पूर्णिमा स्नान स्थगित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के साथ ही दूसरे राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाई गई है। आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान और गुरुनानक देव जयंती पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर वर्ष ऋषिकेश पहुंचते थे और गंगा स्नान के साथ पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए गंगा में दीपदान और पिंडदान करते थे। लेकिन कोरोनावायरस चलते अन्य महापर्व की भांति इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर्व भी कोरोना की भेंट चढ़ गया।