इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में चोरी करने वाला फरार आरोपी 11 माह बाद गिरफ्तार

इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में चोरी करने वाला फरार आरोपी 11 माह बाद गिरफ्तार
ऋषिकेश-कोतवाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में पिछले 11 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पूरी तरह से पटाक्षेप कर दिया है।
विगत 15 जनवरी की रात्रि रेलवे रोड़ पर इलैक्ट्रोनिक की दुकान चोरी की वारदात हुई थी जिसका खुलासा पुलिस ने पांच दिन के भीतर ही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले राहुल उर्फ तमन्चा, नितिन उर्फ जिद्दी, सूजल उर्फ तेलू व सोवित उर्फ हिमांशु पाण्डेय निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 71 हजार -रूपये व कुछ पंखे बरामद कर लिए थे। घटना में शामिलअभियुक्त रवि उर्फ चवन्नी उर्फ ओमप्रकाश पुत्र मन बहादुर निवासी म0नं0 307, बी ब्लाॅक, हर्ष विहार-2, भोपुरा साहिबाबाद जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश, फरार चल रहा था।जिसकी तलाश के लिए पुुलिस कई बार उसके संभावित ठिकानो (गाजियाबाद, दिल्ली, पंजाब आदि) पर तलाश कर रही थी।लेकिन वह हत्थे नही चड़ रहा था।मुख्बिर सूचना पर आखिरकार उसे भी गाजियाबाद दिल्ली बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने दुकान से चोरी गये पासपोर्ट, चैक व स्टेम्प को बरामद करवाया है।उसे दबोचने वाली टीम में उप निरीक्षक अरुण त्यागी, कांस्टेबल नवनीत नेगी,कांस्टेबल संदीप छाबड़ी शामिल रहे। मामले का पटाक्षेप करते हुए कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पिछले 11 महीने से रेलवे रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया गया है ।समय से उसे न्यायालय पेश कर दिया जाएगा।