प्रशासन ने रोकी वेब सीरीज अपहरण टू की शूटिंग ,गंगा तट पर होना था रावण दहन का फिल्मांकन

प्रशासन ने रोकी वेब सीरीज अपहरण टू की शूटिंग ,गंगा तट पर होना था रावण दहन का फिल्मांकन

ऋषिकेश – उत्तराखंड के कई शहरों में फिल्माए जाने वाली एक्शन और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज अपहरण टू की शूटिंग ऋषिकेश मैं कोरोना के चलते फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

वेब सीरीज अपहरण के निदेशक सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा पूरे उत्तराखंड में अपहरण सीरीज के दृश्य फिल्माए जाने के लिए उत्तराखंड सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन से भी अनुमति ली गई थी जिसके चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट व आसपास के क्षेत्रों में सीरियल के दृश्य फिल्माए जाने थे ।आज ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर दशहरा मेला और रावण दहन के महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माने थे जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किए जाने वाले स्नान के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके सीरियल की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में अपहरण वेब सीरीज रिलीज की गई थी जिसके महत्वपूर्ण सीन का फिल्मांकन ऋषिकेश की धर्मशालाओं, लक्ष्मण झूला और स्वर्ग आश्रम में किया गया था । उधर जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान त्रिवेणी घाट पर भीड़ के मद्देनजर इस प्रकार के शूटिंग कार्यक्रम आयोजित नहीं करने दी जाएंगे । 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान भी है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना थी उसे भी स्थगित कर दिया गया है। त्रिवेणी घाट पर किसी भी प्रकार की भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: